30/03/2025 को दिन रविवार चैत्र नवरात्रि सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है बस्तर में मां दंतेश्वरी की

आज दिनांक 30/03/2025 को दिन रविवार चैत्र नवरात्रि सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है बस्तर में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना आज की गई इसमें मुख्य रूप से बस्तर के राजा कमल चंद्र भांजदेव, शामिल हुए, उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में, भक्त गण एवं श्रद्धालु सुबह से ही कतार में दिखे, और सनातन धर्म द्वारा रैली का आयोजन किया गया महिलाओं के द्वारा बाइक रैली का भी आयोजन किया गया था, जो कि मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से मिताली चौक हनुमान मंदिर चौक,चांदनी चौक,स्टेटबैंक होते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर, के सामने, पूजा अर्चना,की सभी नारी शक्ति ने डीजे के सामने नाचने लगे, सनातनी पूजा में हिंदू धर्म के अध्यक्ष, बहादुर सिंह राणा, बीजेपी के नेता मदी जी,और नगर निगम महापौर संजय पांडे शामिल हुए,शाम 7 बजे दीव प्रज्वलित भी माता मावली मंदिर प्रांगण में किया गया।
इसी तारतमीय में आज सिन्धी समाज के भक्त गण ,झूले लाल जन्म उत्सव मनाया वह स्टेट बैंक चौक के सामने भंडारा का आयोजन भी किया गया ।