Uncategorized
आई.डी.ए. द्वारा आयोजित शिविर का लोगों ने लिया लाभ

शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक लागू, सचिव डॉ. विकास दीवान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुपर्णा कोस्टा साव, कोषाध्यक्ष डॉ. शब्बीर हसन, उपाध्यक्ष डॉ. आशा दुल्हानी एवं डॉ. आशुतोष शुक्ला तथा डॉ. युगल अग्रवाल, डॉ. दीक्षा झाड़ी, डॉ. एन.के. कौशल , डॉ. कृष्णमूर्ति, डॉ. अभिलाष एल, डॉ. स्पंदना, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. आशा गुप्ता, डॉ. रीना मोरला, डॉ नीलम सिंह, डॉ कृतिका मुंद्रा, डॉ. शिबानी सारंगी, डॉ. वहीदा रहमान, डॉ. विनोद तथा अन्य सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया।