Uncategorized
देश दुनिया तक पहुंचना है बस्तर की खुशबू को बस्तर की संस्कृति लोक नृत्य परंपरा हाट बाजार प्रमुख आयोजन
vedio bastarदेश दुनिया तक पहुंचना है बस्तर की खुशबू को बस्तर की संस्कृति लोक नृत्य परंपरा हाट बाजार प्रमुख आयोजन है इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजम गणपति वीडियो सहित इलाके के 18 सर्व समाज प्रमुख और कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एसपी श्री गौरव राय डीएफओ सागर जाधव सभी चारों ब्लॉक के प्रतिभागियों ने भाग लिया अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन कर जनजाति आभूषण शिल्प कला स्थानीय पेय पदार्थ एवं व्यंजन इत्यादि को बारीकी से देखा और जानकारी दी कृषि मंत्री नेताओं ने कहा मंत्री ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय संस्कृति और प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है इस आयोजन से बस्तर की पारंपरिक विरासत परंपरा रीति रिवाज और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बस्तर पनडुम और बस्तर ओलंप…