Uncategorized
जैन समाज के द्वारा आज विश्व ओंकार महामंत्र जाप,किया गया,
जैन समाज के द्वारा आज विश्व ओंकार महामंत्र जाप,किया गया, जगदलपुर छत्तीसगढ़ में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश जी, समाज के गुरु देव महाराज का आगमन के साथ बस्तर में, सभी समाज के लोग मौजूद थे, बीजेपी नेता, विधायक माननीय किरण सिंह देव, व पूर्व विधायक ,नगर निगम महापौर संजय पांडे, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, और पार्षदगण गण मौजूद थे, व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, लाइव टीवी के माध्यम से भी हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, ने भी नवकार मंत्र का जप किया , इसका प्रसारण आज दिनांक 09/04/2025 को दिन बुधवार टाइम सुबह 8 बजे से 9:36 मिनट पर समाप्त की गई।