Uncategorized
उत्कल दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

उत्कल दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा झांकी के माध्यम से उत्कल दिवस में विशाल रैली का आयोजन किया गया जो की उड़िया निवासी जगदलपुर में रियासत काल से उत्कल वासी बस्तर में निवासरत इस शोभायात्रा में स्त्री पुरुष बच्चे , यह शोभायात्रा उत्कल भवन होते हुए सर्किट हाउस चौक महावीर चौक गोल बाजार चौक होते हुए पंचपत चौक वापसी उत्कल भवन में समाप्त हुई, महिलाएं और पुरुष पीले वस्त्र में दिखे और भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया।