होली के मौके पर ढोल ,नगाड़े,गुलाल से सजने लगा बाजार

जगदलपुर होली के इस त्यौहार को हम लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं मैंने जगदलपुर भ्रमण के दौरान संजय मार्केट में एक व्यक्ति से पूछा कि आप कहां से आए हैं तो उन्होंने कहा मैं उड़ीसा से आया हूं मैं यह ढोलक मात्र ₹250 में ले लिया ढोलक क्यों लिए तो उन्होंने कहा कि पुरानी परंपरा लुप्त होते जा रही है इस आधुनिक जमाने में इस पुरानी परंपरा को बनाए रखने के लिए मैंने यह ढोलक खरीदा है होली के दिन मैं अपने साथियों के साथ ढोलक बजाऊंगा और मौज मस्ती के साथ गुलाल खेलूंगा मैं जब ढोलक बेचने वाले को पूछा आप कहां से आए हैं तो उन्होंने कहा कि मैं ग्राम बारदा से आया हूं मेरा नाम लखेश्वर है रोज में छोटा ढोलक 250 रुपए में बेचता हूं बडा ढोलक ₹2500 तक का बेचता हूं मैं उनसे पूछा आज कितना ढोलक बेच उन्होंने कहा आज सुबह ही मैं एक ढोलक बिका बाकी दिन जब लगता हूं तो रोज अच्छा कमाई हो जाता है वह कहते हैं कि हमारे पिताजी दादा पर दादा सब यहां पर ढोलक बेचते थे अब मैं इस पुरानी परंपरा को देखते हुए मैं भी ढोलक बेच रहा हूं उन्होंने कहा कि मैं ढोलक से अच्छी कमाई कर लेता हूं मैं बहुत खुश हूं