छत्तीसगढ़
बस्तर परिवहन संघ में इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला हो रहा है

जगदलपुर चुनाव में इस बार चतुष्कोणीय
मुकाबला हो रहा है संघ अध्यक्ष के एक पद
उपाध्यक्ष के दो पद सचिव के एक पद पर
सहसचिव के दो पद और कोषाध्यक्ष के तीन पद
के लिए आगामी 22 मार्च को संघ कार्यालय में
मतदान होगा संघ के इस सात पर्दों के लिए 28
प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे
इस तरह एक-एक पद के लिए चार-चार प्रत्याशी
मैदान में अपना भाग्य का फैसला होगा।